प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने नवजात शिशु के नाक काट दिया , मौके पर नवजात शिशु की मौत हो गई,अस्पताल बंद कर डॉक्टर हुए फरार

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के अमित कुमार की पत्नी संगीता देवी उम्र 20 वर्ष को  प्रसव कराने के लिए बीते 18/9/20 को बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां जांच पड़ताल कर प्रसव कराने के लिए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय गांव के आशा ने कहा कि बेलदौर सर्वदर्शी हॉस्पिटल आशा ले जाकर उक्त महिला का प्रसव कराने के लिए पहुंचे। आवेदन वर्णित है कि जहां सर्वदर्शी हॉस्पिटल के डॉ  रिंकेश कुमार ने जांच उपरांत कर उक्त महिला का प्रसव बड़ा ऑपरेशन किया जाएगा ।उक्त महिला ऑपरेशन के दौरान बच्चे जन्म दिया जब डॉक्टर ऑपरेशन कर बच्चे को गर्भ से निकाल रहे थे।

उसी दौरान बच्चे का नाक कट जाने से बच्चे की मौत हो गया। जब उक्त महिला का ऑपरेशन  कर सिलाई कर उक्त महिला संगीता देवी को सहरसा सूर्या क्लिनिक रेफर कर दिया। सूर्या क्लिनिक के डॉक्टर ने बताया कि जहां ऑपरेशन कर बच्चे को  जन्म दिया, वही जाकर इलाज करवावें । उक्त लोग अपने मरीज को लेकर पुणः बेलदौर सर्वदर्शी हॉस्पिटल आया उसके बाद डॉक्टर रिंकेश ने डॉक्टर हीरा कुमार बेगूसराय के यहां रेफर कर दिया। जब बेगूसराय के डॉक्टर ने जब जांच कर डॉक्टर बोला कि जहां ऑपरेशन करवाएं हो वहां लेकर चले जाओ हालत बहुत नाजुक होने के कारण बेलदौर आया तो यहां के डॉक्टर सभी हॉस्पिटल को बंद करके भाग गया जो अमित कुमार की पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही बेलदौर पीएससी में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा को आवेदन उस हॉस्पिटल पर विभागीय कार्रवाई करने का निवेदन कर न्याय की गुहार लगाया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *