Site icon Sabki Khabar

कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने वस्त्र फाड़कर रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने का लिया संकल्प।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।

रोसड़ा विधानसभा  क्षेत्र मे इन दिनो फिल्मी स्टाई मे चुनाव प्रचार कर रहे है प्रतियाशी। जानकारो के माने तो चुनावी महापर्व मे नेता जी वादा तो करते है लेकिन चुनाव समाप्त होते ही नेता जी अपनी वादाए को ताक पर रखकर सो जाते है । या यू कहिए नेता जी जनता को अपनी बातो की लोली पॉप मे मोहित कर लेते है दरसल यह फिल्मी नाटक हिन्दी सिनेमा मे भी कई बार लोगो ने देखा है उसी अंदाज मे आज रोसड़ा विधान सभा से कांग्रेस प्रतियासी नागेन्दर कुमार विकल ने अपनी बदन के कपड़े फाड़ कर  वचन वध हुए हैं।

वैस ऐसा वचन वध नही बल्कि रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए वचनवंध हुए प्रतियाशी एवं कार्यकताओ द्वारा वोट लेने के लिए जनता के सामने नया सिन क्रिएट किए है ।
रोसड़ा प्रतियाशी नागेन्द्र कुमार विकल ने कहा जब तक रोसड़ा को जिला का दर्जा नही मिलेंगे तबतक  वस्त्र धारण नहीं करेंगे

अब ये देखना है किया रोसड़ा विद्यान सभा के जनता कोग्रेस प्रतियासी नागेन्द्रर कुमार विकल के वस्त्र फाड़ने वाले नाटक मे मोहित होकर इनके साथ खड़ा दिखेगे या फिर इन्हे इन नाटक को फ्लोउप करेगे रोसड़ा में चुनावी महापर्व के दौरान कई नेता अपने वादा किए लेकिन आज तक रोसड़ा को जिला का दर्जा नही दिला पाऐ बात इस वर्ष कि नही है बात 1990 से रोसड़ा को जिला बनाने कि बात चल रही है लेकिन रोसड़ा आज भी अनुमंडल बनकर ही है

Loading

Exit mobile version