Site icon Sabki Khabar

बाइक की डिक्की से चोरों ने उड़ाया 61000 हजार , चोरों को लोगों ने धर दबोचा पुलिस कर रही है तहकीकात।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
मोटरसाइकिल डिक्की चोर रोसड़ा में सक्रिय।
मोटर साईकिल के डिक्की में रखे 61000 हजार  रुपिया पर चोर गिरोह ने हाथ साफ करने का प्रयाश की  लोगों ने धर दबोचा।

बता दें कि रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत  उदयपुर गांव निवासी राम सेवक महतो  के पुत्र अर्जुन कुमार महतो ने  बताया कि सिनेमा चौक स्थित पीएनबी बैंक से 61000 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे किसी अन्य कामो को लेकर रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पहुँचे।  उसी दौरान चोरो को नोटो की सुगंध  लगी नोटो के सुगंध के पीछे पीछे सिनेमा चौक से रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पहुँचे

रोसड़ा प्रखंड कार्यालय के कंपस में लगी मोटरसाइकिल के डिक्की में  रखे 61000  हजार रुपये पर तीन चोर गिरोहो ने  अपना हाथ साफ कर दिया ।

चोर को भागते हुए देख लोगों ने पीछा किया  तीन चोर में से दो मोटरसाइकिल से फरार हो गया। एक को लोगों ने धर दबोचा ।

Exit mobile version