लोजपा प्रतियाशी मनीष कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर ।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर  विभिन्न राजनीतिक दलों  के कार्यकर्ता  अपनी अपनी पार्टी को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है ।
हालांकि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार , कई दिग्गज राजनीतिक आखरे में हैं।

 

बता दें हसनपुर विधानसभा से   लोजपा  ने भी अपने प्रतियाशी को आखाड़ा में उतार दिया है ।लोजपा के प्रतियाशी  मनीष कुमार हसनपुर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।लोजपा के प्रतियाशी मनीष कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क अभियान के  दौरान  मालीपुर,परोड़िया, दुधपुरा ,देवधा , गांव के मतदाताओं से मिल मांगा समर्थन।
जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलकर लोगों के समस्या को सुना, साथ ही उन्होंने लोगो को आश्वासन भी दिए कि बहुत जल्द समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा।

हालांकि की इतिहास में पहली बार हसनपुर विधानसभा से  जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रतियाशी को टिकट दिया गया।
 चिरांग पासवान के मास्टर प्लान हसनपुर विधानसभा में काम करेगा हसनपुर विधानसभा से मनीष कुमार सहनी को चुनावी मैदान में उतारे हैं।

बताया जा रहा है हसनपुर विधानसभा से राजद से लालू के लाल  तेज प्रताप यादव  हैं ,वही जदयू से राजकुमार राय है तो  जन अधिकार पार्टी से अर्जुन प्रसाद यादव चुनावी मैदान में है
हसनपुर  विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा   यादव वोट हैं, उसके बाद सहनी वोट हैं उसके बाद पासवान की वोट हैं।

 

किया चिरांग पासवान जाति समीकरण को देखकर  हसनपुर चुनावी मैदान में अपना प्रतियाशी में बदलाव किया था। हसनपुर विधानसभा से कई दिग्गज आमने-सामने हैं समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा सीटों में इस बार हसनपुर की सीट पर सबकी नजर बनी है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हसनपुर से कई मायनों में खास होने वाला है

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *