नवयुवक संध के कार्यकताओ ने किया बैठक।

राजकमल कुमार /  खगड़िया

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के हनुमाननगर गाँव के बजरंगवली स्थान पर नवयुवक संग हनुमान नगर के द्वारा एक बैठक का आयोजन रखा गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष फंटूश कुमार गौरव ने किया। मालूम हो कि आगामी छठी मैया पूजा के अवसर पर पूजन एवं कार्यक्रम से संबंधित बातों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कहां गया कि छठ घाट को पहले ग्रामीणों के सहयोग से घाट को साफ-सफाई समय पर हो जाना चाहिए, ताकि छठ पर्व करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना कर सके‌। जिसके लिए हम लोगों को साफ सफाई समय से पहले कर देना चाहिए। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठी पूजा के अवसर छठी माँ की प्रतिमा के साथ साथ और भी प्रतिमा बनाकर, उनका पूजा अर्चना किया जाएगा।

साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की भाँति हरवर्ष यह आयोजन रखा जाएगा।मौके पर सरपंच प्रतिनिधि बिन्देश्वरी साह, संघ के सचिव ऋषव कुमार,  सक्रिय सदस्यों में रंजीत कुमार साहनी, पप्पू साह, शुशील कुमार, शम्भू सहनी, मनोज सहनी, नीतीश कुमार, शुशांत कुमार, पंच प्रतिनिधि रामसिंह राम,पंचायत समिति सदस्य जुगेश कुमार, वार्ड सदस्य समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *