Site icon Sabki Khabar

शांतिपूर्ण भय मुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

शांतिपूर्ण भय मुक्त चुनाव को लेकर लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग एवं बीएसएफ बलों के साथ फ्लैग मार्च लगातार किया जा रहा है।

चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए हैं। थाना अध्यक्ष के अनुसार असामाजिक तत्व के लोगों की पहचान कर जिला बदर के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। बीएसएफ बलों के जवानों एवं पुलिस अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के सभी पंचायत का फ्लैग मार्च किया एवं मतदाताओं के बीच सुरक्षा का विश्वास जगाया। चुनाव को लेकर लगातार फ्लैग मार्च होने से चुनाव को लेकर लोगों में चहल-पहल भी बढ़ गई है। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव, केहर मंडल टोला, बिंद टोली, गवास, कदुआ वासा, डोमन साह, पश्चिमी तेलिहार, मुराशी गांव होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसआई कृष्ण कुमार सिंह कर रहे थे मौके पर बीएसएफ के कमांडेंट भास्कर कुमार समेत बीएसएफ के जवान शामिल थे।

Exit mobile version