अत्यंत कुमार रिपोर्टर
समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर 5 सीटों के जंग में 80 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी पूरी तैयारी में जुटा है। दूसरे चरण के मतदान को लेकर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा ब दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच 80 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामंकन के बाद प्रतियाशी समर्थकों के साथ फोटो।
रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट पर 14, हसनपुर विधानसभा सीट पर 16, बिभूतिपूर विधानसभा सीट के लिए 17, उजियारपुर विधानसभा सीट के लिए 10 व मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट के लिए 23 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है।
हसनपुर विधानसभा लोजपा प्रतियाशी मनीष कुमार फोटो
बदले परिस्थिति में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी तैयारी में जुटा है वहीं लगातार सियासी समीकरण भी बदलते जा रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आने वाले 48 घंटों में सभी प्रत्याशियों के नामांकन की स्कूटनी की जाएगी वही 19 अक्टूबर को नाम वापसी के लिए आवेदन दिया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।