बिहार राज्य चौकीदार संघ के आह्वान पर बेलदौर प्रखंड के चौकीदार दफादार ने गुरुवार से चौकीदार के हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए अपना अपना ड्यूटी किए। वही चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाने के चौकीदार मोहम्मद जैन और पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाने के चौकीदार नागेंद्र राय तथा किशनगंज जिले के पोठिया थाने के चौकीदार राजकुमार की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गई।
लेकिन अभी तक उक्त मामले में किसी भी अपराधी का गिरफ्तार नहीं किया गया, तथा कोई कार्यवाही भी नहीं की गई। इस घटना से आहत होकर चौकीदार दफादार संघ के आह्वान पर हम सभी चौकीदार दफादार काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं, और आगे भी करेंगे, साथ ही चौकीदार कैलाश पासवान ने बताया कि 14 से 19 अक्टूबर से काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए सभी चौकीदार दफादार विरोध करेंगे और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सभी चौकीदार दफादार ने अपने अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारी से मांग की जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। मौके पर राज किशोर पासवान, विजय पासवान, राज किशोर भगत, घनश्याम मलाकार, संगीता देवी, अभिमन्यु कुमार, खलठू साह, राकेश कुमार, अरविंद साह, विष्णु देव पासवान, समेत दर्जनों चौकीदार दफादार मौजूद थे।