Site icon Sabki Khabar

लोजपा भाजपा के प्रत्याशी रोसड़ा विधानसभा से करवाया नामांकन तो वही हसनपुर विधानसभा से तीन प्रत्याशी करवाया अपना – अपना नामांकन।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।

बिहार विधानसभा चुनाव दूसरे  चरण के सातवें दिन 5 प्रत्याशी ने करवाया अपना नामांकन बता दें कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशी आज अपना नामांकन पर्चा भरा बताते चलें कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र पासवान ने अपना पर्चा भरा वही रोसड़ा से ही लोजपा प्रत्याशी कृष राज ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा।।

कृष राज के नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थकों
 नामांकन  में पहुँचे हुए थे  नामांकन के बाद प्रेस वार्ता के दौरान    प्रिंस राज ने बताया कि हम लोगों   का एक ही एजेंडा है रोसड़ा  को जिला का दर्जा दिलाना साथ ही उन्होंने एनडीए को लेकर कहा की हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  नेतृत्व मैं काम कर रहे हैं उनका हाथ मजबूत कर रहे हैं।

हसनपुर विधानसभा से लोग जन पार्टी सेकुलर के प्रत्याशी चंद्र मोहन कुमार अपना नामांकन करवाया तो वही राष्ट्रीय सेवादल से वीरेंद्र यादव अपना नामांकन करवाया हसनपुर विधानसभा से ही राष्ट्रीय जन पार्टी से भानु पंडित अपना नामांकन पर्चा भरा

 

Exit mobile version