जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद यादव फोटो।
वही रोसड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विरेंद्र कुमार अपना नामांकन चार सेट में करवाया है बिरेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार फिर एनडीए का सरकार बनेगी फिर से विकास का बहार होगी | भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार अपने 4 समर्थकों के साथ रोसरा निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में 4 सीट में अपना नामांकन करवाया है । प्रस्तावक अमर प्रताप सिंह ,अमित कुमार ,अखिलेश कुमार सिंह एवं रेनू देवी । नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार ने अपना भी बुरा नहीं दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पैन कार्ड नहीं है 3 एकड़ भूमि , वीरेंद्र कुमार 3 भाई हैं । संयुक्त परिवार के लिए आठ कमरे का एक मकान है। उनके पास नगर 40,000 हैं बैंक में एक खाता है जिसमें 18000 और पत्नी के नाम पर 30,000 है। पत्नी के मायके से मिले 5 भरी सोने का जेवर है वह एक बाइक।
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार फोटो।
निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार फोटो
रोसड़ा विधानसभा से लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के प्रतियाशी विक्रम रंजन ने अपना नामांकन करवाया
लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के प्रत्याशी विक्रम रंजन की फोटो।