Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा विधानसभा से तीन व हसनपुर विधानसभा से एक प्रतियाशी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर तमाम  तैयारी की जा रही। दूसरे चरण मतदान को लेकर प्रत्याशियों के  नामांकन का दौर जारी है । छठा दिन रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में चार प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
बता दें कि हसनपुर विधान सभा से जन अधिकार पार्टी के प्रतियाशी अर्जुन प्रसाद यादव अपना नामांकन करवाया अर्जुन प्रसाद यादव के सैकड़ों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद है हम जमीनी नेता है जनता   के  हर सुख दुख में साथ रहते हैं इसलिए हसनपुर के जनता मुझे इस बार जीता कर विधानसभा भेजेंगे  |

 

जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद यादव फोटो।

वही रोसड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विरेंद्र कुमार अपना नामांकन   चार सेट में करवाया है बिरेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार फिर एनडीए का सरकार बनेगी फिर से विकास का बहार होगी |  भाजपा प्रत्याशी  वीरेंद्र कुमार अपने 4 समर्थकों के साथ रोसरा निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में 4 सीट में अपना नामांकन करवाया है  । प्रस्तावक अमर प्रताप सिंह ,अमित कुमार ,अखिलेश कुमार सिंह एवं रेनू देवी  । नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार ने अपना भी बुरा नहीं दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पैन कार्ड नहीं है 3 एकड़ भूमि , वीरेंद्र कुमार 3 भाई हैं । संयुक्त परिवार के लिए आठ कमरे का एक मकान है। उनके पास नगर 40,000 हैं बैंक में एक खाता है जिसमें 18000 और पत्नी के नाम पर 30,000 है। पत्नी के मायके से मिले 5 भरी सोने का जेवर है वह एक  बाइक।

भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार फोटो।

रोसड़ा  विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार ने भी अपना नामांकन करवाया है श्रवण कुमार बताया कि वर्तमान में जो स्थिति है राजनीतिक पार्टी का यह सिर्फ परिवार वाद एंव जातिवाद  है। वर्तमान समय में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए रोसड़ा क्षेत्र में जनता में जनता बदलाव चाह रहा है ।
रोसड़ा के जनता मुझे अपना आशीर्वाद देंगे मै रोसड़़ा के जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा.

निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार फोटो

रोसड़ा विधानसभा से लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी  के प्रतियाशी विक्रम रंजन ने अपना नामांकन करवाया

लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के प्रत्याशी विक्रम रंजन की फोटो।

 

Exit mobile version