Site icon Sabki Khabar

राइस मिल में लगी आग लाखों की हुई क्षति

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

जगतगुरु महादेव राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड में लेबर के द्वारा रसोई घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। उक्त घटना बीते मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे संध्या जगतगुरु महादेव राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के लेबर के द्वारा खाना बना रहे थें। उसी दौरान चूल्हे से पाइप निकल जाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गया, आग लगने से पाइप इधर-उधर भागने लगा रसोई घर में बांस के बने घर बांस के होने के कारण आग जल्द से पकड़ लिया । खाना बनाने वाले लेबर के द्वारा आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग विकराल रूप ले लिया था ।बाहर से लेबर ने आवाज लागाया विनोद कुमार, पप्पू कुमार, मिथुन कुमार समेत दर्जनों मजदूर रसोई घर से बाहर निकल गया। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी तब तक में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस बात की सुचना जगतगुरू महादेव राइस मिल के डायरेक्टर देशबंधु पटेल को दी।  सूचना मिलते ही बेलदौर अंचलाधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार को यादव को दी ।वही बेलदौर प्रखंड में दमकल रहते तो लाखों रुपए की क्षति होने से बच जाता। तब तक ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होकर आग पर काबू पा लिया।

उस रसोई घर में लेबर का पैन कार्ड आधार कार्ड एटीएम खाद्य सामग्री एवं जगतगुरु महादेव राइस मील प्राइवेट लिमिटेड के  डायरेक्टर के द्वारा लेबर ठेकेदार को 65 हजार रुपए लेबर को देने के लिए दिया था और वह भी जलकर राख हो गया, उक्त रसोईघर स्टाक गुदाम से सटे थे। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता लाखों से अधिक संपत्ति का नुकसान होता । राइस मिल बेलदौर आलमनगर पथ अवस्थित चक्र मनिया गांव से सटे होने के कारण आग को देखते हुए ग्रामीण दौड़ कर आग पर काबू पाए। राइस मिल में आगजनी की घटना दूसरी घटना है।

 

Exit mobile version