लोजपा से मिथलेश निषाद को मिला टिकट, ग्रामीणों में उत्साह।

राजकमल कुमार  / खगड़िया ।

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद को लोजपा पार्टी के आला अधिकारियों के द्वारा टिकट मिलने पर बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी जा रही है। टिकट लेकर वापस आ रहे मिथिलेश कुमार निषाद का भव्य स्वागत महेश खुट चौक पर बैंड बाजे एवं फूल मालाओं के साथ जनताओ ने भव्य स्वागत किया, अपने पैतृक क्षेत्र बेलदौर आने में करीब एक हजार मोटरसाइकिल एवं जनसमूह के प्राप्त आशीर्वाद को लेते हुए जगह-जगह राजधान, पिपरा, चोथम, कैथी, उसराहा,जिरोमाइल,रोहियामा,सड़कपुर गांव में मिथिलेश कुमार निषाद का भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से उनके अगुवाई के लिए करीब एक हजार से अधिक मोटरसाइकिल एवं ग्रामीणों की जवारा लगी हुई थी। विभिन्न चौक चौराहों पर उक्त प्रत्याशी का स्वागत किया जा रहा था।

बेलदौर बाजार में उनके स्वागत के लिए विभिन्न विभिन्न चौक पर स्टॉल लगाया गया था। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पहले के विधायक से हम लोग नाखुश हैं। इसलिए अबकी बार बेलदौर विधानसभा क्षेत्र का सत्ता परिवर्तन होना तय है। यदि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र का सत्ता परिवर्तन नहीं होता है तो आए दिन उक्त विधायक की मौत हो जाने के बाद मध्यावति चुनाव बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में हो सकता है। इसके लिए ग्रामीणों को सोच समझकर अबकी बार बोट डालना चाहिए।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *