Site icon Sabki Khabar

ग्रामीणों ने शराबी को किया पुलिस के हवाले।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर पुलिस को ग्रामीणों ने नशे की हालत में शराबियों को पकड़कर सोप दिया। जानकारी के मुताबिक दिघोन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 सुखाय वासा गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अकील अहमद रहमानी ने बेलदौर पुलिस को सूचना दिया कि, मेरे छोटा भाई बीते सोमवार को करीब 6:30 बजे 22 वर्षीय मोहम्मद वंशी ने शराब पीकर घर आया। इसी दौरान नशे की हालत में उक्त युवक अपने परिवार के सदस्यों को गाली गलौज करते हुए बगल के पड़ोसियों को मारपीट पर उतारू हो गया।

उक्त बात की जानकारी उनके बड़े भाई 40 वर्षीय मोहम्मद वकील अहमद रहमानी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया। थाना अध्यक्ष बेलदौर ने उक्त व्यक्ति के बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई चितरंजन प्रसाद को उक्त स्थल पर भेज दिया। जिसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उक्त शराबी को बेलदौर थाना लाए, जहां प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करने के बावजूद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

Exit mobile version