Site icon Sabki Khabar

तेज प्रताप यादव के लिए समस्तीपुर में माहौल नहीं बना पाएंगे तेजस्वी, प्रशासन ने सभा करने की नहीं दी अनुमति।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :-

नामंकन के लिए जाते हुए तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव फोटो।

समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के लिए अब बहुत कम दिन बचे हैं. ऐसे में सियासी दल तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गई है. तेजस्वी यादव आज से अपनी चुनावी सभा को शुरू करने वाले थे लेकिन समस्तीपुर प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी हसनपुर सीट से अपना नामांकन किया ।

तेज प्रताप यादव के नामांकन में शामिल आलोक मेहता और कारी  सोएब फोटो।

इस मौके पर तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी पहुंचे.लेकिन यह बात कही जा रही थी तेजस्वी यादव रोसड़ा में तेजप्रताप यादव के लिए चुनावी सभा कर अपने कैंपेन का आगाज करेंगे लेकिन राजद समर्थकों को निराश होना पड़ा.बताया जाता है कि समस्तीपुर प्रशासन ने तेजस्वी को चुनावी सभा करने की अनुमति नहीं दी।

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को देखने के लिए उमरी जनसैलाबफोटो।

अनुमति नहीं मिलने के बाद अब तेजस्वी यादव बैरंग बिना सभा किए ही पटना लौट गए,गौरतलब है कि आज ऐसी खबरें थी कि तेजस्वी यादव तेजप्रताप यादव के नामांकन में शामिल होने के बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इसकी तैयारी भी अंदर ही अंदर चल रही थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी .

Exit mobile version