राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर ।
Samastipur : हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलगढ़ पंचायत में सात निश्चय योजना के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए योजन दी।
योजना तो आया लेकिन धरातल पर हाथी के सफेद दांतो के तरह है योजन का राशि भी निकासी हुई पर काम अभी भी आधा अधुरा हैं लोगों को अभी तक पानी नही मिली ।
मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वार्ड सदस्य देबू के कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त दिखा । लोगों ने बताया कि बोरिंग और पाईप का काम किये हुए कई महीने हो गया है लेकिन पानी अब चालू नही हुआ ।
मंगलगढ़ पंचायत में सात निश्चय योजना को लेकर कई बार ग्रमीणों द्वारा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया ,आवेदन देने के पश्चात कई बार खबर भी प्रकाशित हुई नहीं जांच भी नहीं किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई हुईं।