Site icon Sabki Khabar

एक ही गांव में 9 पशु की मौत, गांव में पशुपालकों किसानो में दहशत।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चक्रमनियाँ गांव में अनजान बिमारियों से पशु की मौत हो रही हैं। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के चक्रमनियां गांव पशुपालक जग्गन सिंह, रामनाथ सिंह , अनिल सिंह, बम्भू सिंह, , सियाराम मण्डल के एक दुधारू पशु  एवं बेचेंदर सिंह और  बोनु साह का दो पालतू पशुओं सहित कुल नौ पशुओं की मौत पिछले चार दिनों में अनजान बीमारी से मौत हुई ।पशुपालकों को डर सता रहा कि महामारी के कारण पशु की मौत हो रही हैं। यह मामला चक्रमनियां गांव मे ही सात पशु पालक की पशुओं की मौत हो गई हैं। यह केवल एक गांव का है आंकड़ा,वर्षा और बाढ़ के पानी के जलजमाव के कारण पशुओं को नहीं मिल रहा चारा, डूबा घास मवेशी को खोने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके तहत मवेशियों की मौत धड़ल्ले से हो रही है।

पशुपालक अपने मवेशियों के चारे की मांग सरकार से कर रहे है। पशु पालक सियाराम मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ व बारिश का पानी क्षेत्र में जमा रहने के कारण घास पूर्ण तरह से डूब चुका है। यदि डूबे हुए घास को मवेशी को खिलाते हैं तो विभिन्न विभिन्न तरह के बीमारियों का सामना मवेशी को करना पड़ता है।

Exit mobile version