Site icon Sabki Khabar

यदुवंशी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सचिव यादव।

राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर ।
हसनपुर (समस्तीपुर) :- प्रखंड के मल्हीपुर ग्राम निवासी पूर्व मुखिया सह राजद नेता शिवचंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सचिन यादव को यदुवंशी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इस बावत यदुवंशी सेना के प्रदेश अध्यक्ष करण यादव ने मनोनयन पत्र जारी किया है।

 

गौरतलब हो कि यदुवंशी सेना के संरक्षक राजद नेता सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव है। सचिन यादव के मनोनयन पर सुजीत यादव,पंकज यादव,सोनू कुशवाहा,आज़ाद इदरीसी,युवा राजद बिथान प्रखंड अध्यक्ष आतिफ अमीन,किशन यादव,विकास राज,युवा राजद नेता रणवीर राय,आदि ने हर्ष व्यक्त किया हैं।

 

Exit mobile version