Site icon Sabki Khabar

शराब माफिया का बोलबाला प्रशासन बेखबर।

राजकमल कुमार / खगड़िया

बिहार सरकार के द्वारा पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब पियक्कड़ एवं शराब माफिया का बोल वाला बढ़ा हुआ है। बिहार सरकार जब से पूर्ण शराबबंदी किए उसके बाद प्रत्येक पंचायत में दर्जनों शराब की दुकानें खुल चुकी है। प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

मालूम हो की बेलदौर प्रखंड  क्षेत्र अंतर्गत चौढली पंचायत के वार्ड नंबर 3 के श्रीलाल यादव के 35 वर्षीय पुत्र अक्षय यादव को देसी शराब पीते हुए उसके दरवाजे पर से पुलिस ने धर दबोचा। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दीर्घा गश्ती के दौरान एएसआई शिव गोविंद पंडित धर दबोचा। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया अब अपनाई जा रही है। न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

 

Exit mobile version