राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर
Samastipur : जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत सरहचिया गांव में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की मनोवल चरम सीमा पर है राशन वितरण के दौरान विक्रेताओ के द्वारा राशन कम देने की बात सामने आया है।
विकास सहनी आवेदन कर्ता फोटो।
बता दें कि सरहचिया गांव निवासी विकास सहनी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हसनपुर, अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि सरहचिया गांव के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता सुधीर कुमार सहनी द्वारा उपभोक्ता को राशन कम देना, पैसा अधिक लेने को लेकर आवेदन दिया है ।
उन्होंने ये भी लिखा कि एक किलोग्राम चाना के जगह 500 ग्राम चाना वितरण किया जिसका विरोध किये तो गाली गलौज करने लगा। साथ ही राशन वितरण के दौरान पोस मशीन से रशीद भी नही देने की बात बताया है।
विकास सहनी ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेता सुधीर कुमार सहनी पूर्व में भी कई बार इस तरह की हरकत किया था ग्रमीणों ने भी कई बार पदाधिकारी को आवेदन दिए लेकिन नही कभी जांच हुई नही कभी कोई करवाई की गई जिस कारण जनवितरण प्रणाली के विक्रेता सुधीर कुमार सहनी का मनोबल बढ़ा गया है।
Leave a Reply