Site icon Sabki Khabar

पिछले दिनों हुई मिनी गन फैक्ट्री कि छापामारी में पुलिस ने गुप्त सूचना पर आज एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

राजकुमल कुमार /  खगड़िया ।

बीते 23 सितंबर 2020 को बेलदौर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन बेलदौर, थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सीमाना वासा के समीप मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था। उसी मामले में बेलदौर पुलिस पनसलवा गांव निवासी तेजो सिंह के 45 वर्ष पुत्र बुचुक्की सिंह उनके पुत्र अमित कुमार एवं गांव के प्रिंस कुमार के ऊपर बेलदौर पुलिस मामला दर्ज किए थे। छापामारी के दौरान वायरल दो 18 इंच, बैरल तीन 6 इंच, अर्ध निर्मित देसी पिस्तौल 7, रेती 6 पीस समेत दर्जनों उपकरण बरामद हुआ था।

बेलदौर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज करते हुए सघन छापामारी कर रहे थे। लेकिन दोषी घर से फरार चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त मामले के अभियुक्त अपने रिश्तेदार के यहां से अपना घर आया है। इसी दौरान बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह सो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर उक्त दोषियों को धर दबोचा। उक्त व्यक्ति करीब दो सप्ताह के बाद बेलदौर पुलिस को सफलता मिली। उक्त मामले में दो व्यक्ति फरार चल रहे हैं।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि वह व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां से घर आया है। इसी दौरान थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ उनके घरों पर छापामारी की गई। इसी दौरान उक्त व्यक्ति भाग रहे थे कि पुलिस ने धर दबोचा।

 

Exit mobile version