के.के. शर्मा : विभूतिपुर
Samastipur : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव से मामला सामने आया है बच्चे दुकान से सामान लाने जा रहा था उसी बीच एक युवक ने बच्चे को बेबजह जमकर पिटाई कर दिया।
जम बच्चें की मां युवक को कहने गया तो महिला के साथ भी मारपीट किया गया। पटपारा गांव निवासी संजय सहनी के 27 वर्षीय पत्नी राधा देवी ने बताया कि मेरे बच्चे को बेवजह बबलू सहनी ने पिटाई कर दिया था जब कहने के लिए गई तो बबलू सहनी गाली गलौज करते हुए कत्ता से मेरे सर पर वार किया
जिसमें मेरी सिर फटते हुए मेरी आँख में लगा आँख खराब हो गया, चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पति संजय सहनी ,धनिक सहनी , विश्वनाथ सहनी , आरती देवी ,बचने के लिए आया तो उससे भी बबलू सहनी, रामसेवक सहनी, भूखली देवी , अरविन्द सहनी, विपिन सहनी, सोनू सहनी , बबीता देवी, अनीता देवी, रवीना देवी, लाठी डंडे लोहे के रॉड ग्रसा पघरिया से वॉर कर सभी लोगो को जख्मी कर दिया।
राधा देवी ने ये भी बताय कि ग्रमीण के सहियोग से विभूतिपुर पीएचसी अस्पताल में ईलाज के लिए लाया जहां डॉक्टरों द्वारा ईलाज हुई बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया
पुनः समस्तीपुर गई वहां भी ईलाज हुई वहा से भी डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
लॉक डाउन होने के कारण दरभंगा नही गई।
राधा देवी ने बताया कि विभूतिपुर थाना में मारपीट को लेकर उन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिए ।लेकिन आज तक उस आवेदन पर कोई करवाई नही हुई।
6 महीना बीत जाने के बाद भी नही प्राथमिकी दर्ज हुई नही कोई करवाई हुई राधा न्याय के लिए रोसड़ा डीएसपी, एसपी समस्तीपुर, आईजी दरभंगा, डीजीपी पटना, महिला आयोग पटना को आज आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
हालांकि राधा देवी अपनी एक आंख की समस्या से जूझ रही है उसके बाबजूद भी प्रशासन बेखबर हैं।