विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में भय मुक्त निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना एवं निकटतम थाना पोरा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो को भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने की अपील किया जा रहा है।
भयमुक्त तथा सोशल डिस्टेंस के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को सर्किल इंस्पेक्टर अक्षय लाल के नेतृत्व में बेलदौर थाना क्षेत्र के इलाके में अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला।
मौके पर बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, पोड़ा ओपी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, बीएसएफ के कमांडेंट ऑफ सर के भास्कर कुमार के अगुवाई में अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवानों ने बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली,इतमादी,नारदपुर,बलैठा समेत आसपास के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और अपनी उपस्थिति तथा चौकसी का भरोसा दिलाकर लोगों में शांतिपूर्ण और भय मुक्त मतदान के लिए साहस बढ़ाया।
वही सर्किल इंस्पेक्टर अक्षय लाल ने बताया कि प्रशासन भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया, ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है,जो चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यदि असामाजिक तत्व चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान पहुंचाते हैं तो उसके लिए स्थानीय पुलिस सक्षम है।
यदि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह का अपराधिक घटना करने के लिए मनसुबा बनाएंगे तो उन लोगों के लिए हम लोग तैयार हैं। बीएसएफ जवान के द्वारा चर्चा किया जा रहा था कि हम लोगों को करीब 12 बजे तक में फ्लैग मार्च में निकल जाना चाहिए। लेकिन स्थानीय सीओ अमित कुमार के द्वारा मेरे वाहन में डीजल नहीं मिलने के कारण ढेर घंटे के बाद प्लेग मार्च निकाला गया। जबकि अभी विधानसभा चुनाव का समय है।
Leave a Reply