Site icon Sabki Khabar

हसनपुर विधानसभा पर हैं सबकी नजर।

राजा कुमार / हसनपुर / रिपोटर।
बिहार की राजनीति में समस्तीपुर का एक खास महत्व है  कर्पूरी की इस धरती से  बिहार की राजनीति को दिशा मिलती रही है । बिहार विधानसभा चुनाव में  हसनपुर विधानसभा कई मायनों में होगा खास ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गया है।

बता दें कि हसनपुर विधानसभा चुनाव में इस बार  नए चेहरा को लेकर भी काफी चर्चा हो रहा है ।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार वर्तमान विधायक राजकुमार राय के क्षेत्र से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में होंगे जिसको लेकर  क्षेत्र में चर्चा है तेज प्रताप यादव बकायदा  हसनपुर विधानसभा में चुनावी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।

छात्र अध्यक्ष  आकाश यादव  दो दिन से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं  राजद के  कार्यकर्ता से मिलकर तेज प्रताप यादव के लिए पूरी दमखम लगा रहे हैं।
आकाश यादव ने बताया कि हसनपुर विधानसभा से तेज प्रताप यादव जी चुनाव लड़ रहे हैं  निश्चित रूप से  क्षेत्र के जनता अपना आशीर्वाद देगे।

वही अगर बात किया जाय वर्तमान विधायक राजकुमार राय का तो 10 वर्ष से विधायक हैं लेकिन   इस बार  तेज प्रताप यादव  के साथ चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा। अब देखना है हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता वर्तमान विधायक को तीसरी बार मौका देगे या तेज प्रताप यादव को तेज रफ्तार  को  तेज करेगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान छात्र अध्यक्ष
आकाश यादव , शेख फखरुद्दीन, ब्रजेश यादव कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version