पुनीत मंडल / रिपोर्टर ।
मठ के मठाधीश रामायणी राम कृष्ण दास ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले दरभंगा जिला के मधबन स्थिति ठाकुरवाड़ी पर दरभंगा जिला के मधुबन गांव निवासी स्वर्गीय सिरखन मंडल के पुत्र राम सेवक मंडल जो कि असामाजिक तत्व के लोग हैं।
मधुबन मठ पर दबंगई के साथ कब जा कर लगभग 1000000 रुपए का आम जामुन शीशम चौह का पेड़ बेच दिया है ऐसा निजी स्वार्थ के लिए पैसे को उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि मामला दरभंगा न्यायालय पहुंचे मठ के पक्ष में फैसला हुआ
मठ के मठाधीश द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील किया जा रहा रहा है कि राम सेवक मंडल द्वारा मठ की भूमि को बेचा जा रहा है उनके द्वारा बेची जा रही भूमि को ना खरीदें मठ की भूमि है और इस पर मठ का ही अधिकार है।
वही राम सेवक मंडल से संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं होने के कारण उनकी पक्ष नहीं रखा गया है।
Leave a Reply