Site icon Sabki Khabar

आचार संहिता की उड़ी धज्जियां प्रशासन बेखबर

पुनीत मंडल / शिवाजीनगर / रिपोर्टर :-
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही सभी दल चुनावी तैयारी में जुटे। चुनावी बिगुल बजते ही  चुनावी तैयारी में मशगुल हुए  कार्यकर्ता ।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनदेखी करते हुए शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के  जिला अध्यक्ष सह भावी उम्मीदवार सत्यविन्द  पासवान का जगह-जगह लगा है पोस्टर।

दीवारों पर लगे पोस्टर को देख क्षेत्र में हो रही चर्चा। एक तरफ जहां आचार संहिता लागू होते ही  सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्षों  निर्देश दिया गया था कि प्रखंड क्षेत्र में लगे अपने दल के राजनीतिक पोस्टरों को हटाने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग व अधिकारियों के निर्देश का नहीं दिख रहा असर।

 

Exit mobile version