Site icon Sabki Khabar

बड़ी पार्टियों को टक्कर देने को तैयार प्लूरल्स पार्टी

 

बिहार / राजनीतिक तक
विधानसभा चुनाव के  तारीख घोषणा होते ही सभी पार्टी में हलचल मच गई हैं। सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के बैनर को लेकर दावा कर रही है
 समस्तीपुर जिला के   रोसरा अनुमंडल  कार्यालय में 9 अक्टूबर  2020 से प्रत्याशी अपने-अपने नामों की पर्चा भरेंगे । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई छोटी बड़ी पार्टियां अपनी तैयारी कर रहे । इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कुछ खास होने वाला । समस्तीपुर जिले में भी प्लूरल्स पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है ।

प्लूरल पार्टी के संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा । समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात बताई जा रही ।विधानसभा क्षेत्र संख्या 140 से प्लुरल्स  पार्टी  से पंकज कुमार उर्फ पंकज बाबा  नामांकन करने जा रहे। पंकज कुमार उर्फ पंकज बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में इमानदार कर्मठ एवं युवा नेता की क्षेत्र के लोगों की मांग है जो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की प्रगति की ओर ले जाए  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए नामांकन के साथ-साथ क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही लोगों से अपील की है कि अपने क्षेत्र की स्थानीय जनप्रतिनिधि को चुने जो आपके हर सुख दुख में सासरे आपके पीछे रहे जो आपकी समस्या को सुने और सरकार तक पहुंचा है

 

Exit mobile version