विधानसभा चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह ।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तैयारी शुरू । समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा सीटों पर राजद कार्यकर्ता की तैयारी जोरों पर कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहा है । इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी बदलाव होने की संभावना दिख रही ।

बिहार के एनडीए सरकार पर  चौतरफा प्रहार हो रहा । चुनावी तैयारी को लेकर वारिसनगर नगर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बार जनता   पूरी तरह से मन बना लिया है  बदलाव करने के लिए   वारिसनगर के  आम आवाम का एक ही मांग है कि क्षेत्र में स्थानीय प्रतिनिधि हो जिससे क्षेत्र में विकास होगा।

बताया जा रहा है राजद के जिला उपाध्यक्ष  हरिश्चंद्र  राय  को लेकर वारिसनगर विधानसभा में काफी चर्चाएं हो रही है की राजद से  वारिसनगर विधानसभा के चुनावी मैदान में  होंगे हालांकि हरिश्चंद्र राय कई वर्षों से राजद पार्टी में रह कर  कई सामाजिक कार्य किए और अपने  क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में खड़ा रहे ।

हरिश्चंद्र राय के बारे में विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र  में हरिश्चंद्र राय जैसा  लोकप्रिय नेता क्षेत्र का विकास कर सकता है।बता दें हरिश्चंद्र  राय  ने  बिहार में बढ़ते बेरोजगारी को लेकर कहा कि बिहार में सरकारी विभाग में रोजगार होते हुए सरकार बहाली नहीं किये रिक्त स्थान छोड़े हुए हैं ।  अगर बहाली होता तो लाखों युवाओं को रोजगार मिलता ।

किसान बिल को लेकर कहा कि सरकार जो किसान बिल पास किया है उस बिल से किसान के हित में नही है सरकार किसान बिल वापस ले जब तक वापस नही लेगा किसान के साथ हमलोग खड़ा है।

बदलते बदलते परिस्थिति को लेकर भी कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार कोरोना काल में  चुनाव हो रही है लेकिन जनता तक संवाद पहुंचाने में बड़ी कठिनाई हो रही है।
15 सालों में बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है क्राइम की ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *