बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तैयारी शुरू । समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा सीटों पर राजद कार्यकर्ता की तैयारी जोरों पर कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहा है । इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी बदलाव होने की संभावना दिख रही ।
बिहार के एनडीए सरकार पर चौतरफा प्रहार हो रहा । चुनावी तैयारी को लेकर वारिसनगर नगर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बार जनता पूरी तरह से मन बना लिया है बदलाव करने के लिए वारिसनगर के आम आवाम का एक ही मांग है कि क्षेत्र में स्थानीय प्रतिनिधि हो जिससे क्षेत्र में विकास होगा।
हरिश्चंद्र राय के बारे में विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में हरिश्चंद्र राय जैसा लोकप्रिय नेता क्षेत्र का विकास कर सकता है।बता दें हरिश्चंद्र राय ने बिहार में बढ़ते बेरोजगारी को लेकर कहा कि बिहार में सरकारी विभाग में रोजगार होते हुए सरकार बहाली नहीं किये रिक्त स्थान छोड़े हुए हैं । अगर बहाली होता तो लाखों युवाओं को रोजगार मिलता ।