सड़क दुर्घटना में दो युवक की हुई मौत, लोगों ने की एनएच 28 जाम।

Samastipur :  दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 आरवी कॉलेज के पास टैंकर ने बाइक सवार दो  युवक को रौंद दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया मृत युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा  गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी संजय शाह का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार एवं उसके चचेरे भाई दोनों अपने गांव ढेपुरा से दलसिंह सराय मार्केट जा रहे थे इसी क्रम में एनएच पर टैंकर की चपेट में आ गए जिससे एक की मौत हो गई एवं दूसरा घायल हो गया लोगों ने एनएच को घंटो जाम कर दिया ।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा एवं बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और साथ ही ₹20000 का चेक प्रदान किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

वहीं दूसरी घटना नगर गामा पंचायत के विश्वास पुर गांव में एक साइकिल सवार युवक को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया  मृत  युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के  अहियापुर निवासी जीवछ  शाह के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *