सामूहिक हरिजन बैठका भवन को दबंगों ने किया तोड़फोड़ उठाकर ले गई ईट, मना करने पर की मारपीट।

राजकमल कुमार / खगड़िया 

चौढली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में बने सामूहिक हरिजन बैठका का ईट तोड़कर दबंग अपने घर में ले गया। मालूम हो कि चोढली पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बने सामूहिक हरिजन बैठका लगभग 5 से 6 साल पूर्व बनाया गया था। जिसका उपयोग वहां के ग्रामीण लोग सार्वजनिक तौर पर बैठा करते थे। वही चोढली पंचायत के रामचंद्र राम, बंटी राम ,नितेश राम ,रोशन राम, सुलेखा देवी बीते छह जुलाई को सुबह के 8 बजे उक्त सभी व्यक्ति द्वारा वार्ड नंबर 12 बने सामूहिक हरिजन बैठका  को तोड़ने लगा। वही देवी राम के द्वारा मना करने पर उक्त लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।  वहीं बैठका का ईट उठाकर अपने घर ले गया। वहीं वार्ड नंबर 12 में बने हरिजन बैठका   जिस जमीन पर बना है, उक्त जमीन का खाता नंबर 89 खेसरा संख्या 892 रकवा संख्या एक कट्ठा में बना हुआ है जो वहां के ग्रामीण लोग बैठकी के रूप में  उपयोग करते हैं।

वहीं ग्रामीण नूतन देवी, मीरा देवी ,महेंद्र राम, शंकर राम , नीलम देवी ,रवि कुमार, सुखदेव राम ,जवाहर राम, काला देवी, बुद्धू राम, प्रमोद कुमार ,विष्णु देव राम ,कोकन राम दर्जनों ग्रामीण अपना हस्ताक्षर कर अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, अंचल पदाधिकारी बेलदौर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर, थानाध्यक्ष बेलदौर को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, देखना है कब तक हरिजन समाज में दबंगों के द्वारा बैठका को तोड़कर ईट अपने घर  ले गया, कब  तक पुलिस प्रशासन उन  लोगों पर अपना शिकंजा कसती है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *