उक्त वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह लाभार्थियों से 2000 रुपिया लेकर आवास सहायक को दे रहे हैं। जब यह वीडियो मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ तो उक्त बात को लेकर पूरे बोबिल पंचायत मैं यह मामला आग तरफ फैल गया । बोबिल पंचायत में ग्रामीणों के द्वारा अलग-अलग चर्चा हो रही है की आवास योजना के नाम पर लूट का खसोट हो रही है। बोबिल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह घूस लेते हुए जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठी है। यहां तक स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक चुप्पी साधे हुए है, क्या उक्त मामले को रफा-दफा करने मैं तो नहीं लगा हुआ है। यह सवाल बोबिल पंचायत की जनता कर रहे हैं। वही बोबिल पंचायत के आवास सहायक का अमित कुमार ने बताया कि जिस दिन यह वीडियो लिया गया, उस दिन अपने घर पर था। वही अमित कुमार इस संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह से 6 महीने से बातचीत भी नहीं हो रही हैं। मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह मेरे नाम पर आवास योजना के तहत लूट खसोट कर हमें बदनाम करने की साजिश रचा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, यदि दोषी पाया जाऊंगा तो हम पर कार्रवाई की जाए।