जान गंवाने के लिए युवक ने शोले फिल्म के स्टाइल में 120 फीट ऊंची टावर पर चढ़ा

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

20 वर्षीय युवक ने करीब 120 फीट एयरटेल टावर पर चढ़कर जान गवाने का असफल प्रयास किया। उक्त युवक के परिजन उक्त युवक को गांजा का पैसा मांगने के नाम पर नहीं देने पर उक्त युवक ने 120 फीट एयरटेल टावर पर चढ़कर जान गमाने का कोशिश किया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी दिगंबर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार ने करीब 120 फीट टावर पर चढ़कर जान गमाने का प्रयास किया।

इसी दौरान उक्त स्थल पर दर्जनों व्यक्ति पहुंचकर उसे नीचे उतारने का कोशिश किया। जब ग्रामीण उक्त युवक को नीचे उतरने को कहा तो युवक ने कहा कि जब तक मेरे परिजन गांजा पीने के लिए खर्च नहीं देंगे तो हम जान गवा देंगे, नहीं तो प्रत्येक दिन की भांति हमें गाजा पीने के लिए खर्च दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त युवक का दिमाग बीछुप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि माली चौक पर खुलेआम कोरेक्स का बिक्री होती है। छोटे-छोटे बच्चे कोरेक्स पी कर शाम में उत्पात मचाते हैं।

 छोटे-छोटे बच्चे का दिमागी हालात बिगड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक को परिजन गांजा पीने के लिए पैसा नहीं दिया करते थे तो अपने दोस्तों के साथ माली चौक पहुंचकर कोरेक्स पी कार घर के परिजनों के साथ गाली गलौज करते हैं। यदि परिजन के द्वारा मारपीट किया जाता है तो वह युवक कभी भी जाकर शराब पी लेते हैं, फिर अपने घर में आकर उत्पात मचाना प्रारंभ कर देते हैं।

वही माली चौक पर करीब आधे दर्जन दुकानदार कोरेक्स बेचने का कार्य करते हैं। यदि परिजन मना करते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, वही हो रहे वीडियो वायरल पर ग्रामीणों ने बताया कि सुमन कुमार अपने परिजन से गांजा पीने के लिए पैसा मांग रहे थे। उनके परिजन पैसा नहीं दिया तो उनके 20 वर्षीय पुत्र एयरटेल टावर पर चढ़कर जान गमाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन परिजनों की सूझबूझ से उक्त युवक का जान बच पाया।

बुजुर्गों ने कहा कि जिस तरह शोले फिल्म में हीरो धर्मेंद्र ने पानी के टंकी के ऊपर चढ़कर अपने बसंती के हाथ मांगने के लिए टंकी पर चढ़कर जान गवाने का प्रयास किया। उसी तरह आज बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक लड़का उनके परिजनों के द्वारा गांजा पीने के लिए पैसा नहीं दिया तो एयरटेल टावर के ऊपर चढ़कर जान गमाने का कोशिश किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *