के.के.शर्मा / रोसड़ा/ रिपोर्टर :-
रोसड़ा स्थानीय भाकपा कार्यालय में भगत सिंह के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी सह जयंती सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रामबाबू यादव ने किया संगोष्ठी का आरंभ शहीदे आजम भगत सिंह के चलचित्र पर भाकपा जिला मंत्री कॉमरेड सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात सभी लोगों ने पुष्प चढ़ाया |
संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके 113 वी जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह एक सच्चे आजादी के दीवाने थे जिन्होंने गुलाम भारत की आजादी के लिए अपनी 23 साल की उम्र में शहादत देकर भारत के युवाओं को आजादी के आंदोलन का जोश भरा | वे संपूर्ण आजादी के पक्षधर थे| उनके अनुसार भारत के सभी बच्चे व युवा भारत मां के संतान है उन्हें समान पढ़ने, जीने ,खाने का हक होना चाहिए गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आज समाज धर्म के जाल में फंस चुके हैं।
Leave a Reply