Site icon Sabki Khabar

आवास योजना के किस्त दिलाने के नाम पर हो रही है लूट , पैसा लेते सोशल मीडिया पर पंचायत के प्रतिनिधि का वीडियो वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट राजकमल कुमार खगड़िया।

बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बोबिल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह आवास योजना के नाम पर लूट का खसौट कर , मुखिया प्रतिनिधि ने आवास सहायक को मोटी रकम पहुंचाते हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड नंबर 9 राधे श्याम साह के पुत्र माधव कुमार ने मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर 5 हजार रूपये की मांग करता है।

वही माधव कुमार मुखिया प्रतिनिधि को दो हजार रुपीया निकाल कर मुखिया को दिया। मुखिया ने आवास सहायक  अमित कुमार को 2 हजार रुपीया दूसरी किस्त देने के नाम पर लिया। जबकि मुखिया प्रतिनिधि लाभार्थी के परिजनों से 5 हजार की मांग कर रहे थे। बेलदौर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना काली कमाई का जरिया बना। जो आवास सहायक भाड़े के रूम में लेकर काली कमाई करता है

वही उस रूम में आवास सहायक अमित कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह लाभुक माधव कुमार से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ।वहीं इस पर वीडियो को शशि भूषण कुमार कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् लाभ दिया जाता है ।

वही आवास सहायक एवं मुखिया प्रतिनिधि इस आवास योजना में गरीब परिवारों से लूट का खसौट का जरिया बना लिया है, जो मोटी कमाई का एकमात्र स्रोत है। वही वीडियो शशि भूषण कुमार कहता है हमारे कोई भी आवास सहायक योजना पर लूट खसोट नहीं करता है ना ही अपने पंचायत के कोई भी मुखिया, फिर बोबील पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा एवं आवास सहायक अमित कुमार का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में कैसे वायरल हुआ,

यहां तक कि जिला पदाधिकारी आवास योजना के नाम पर लूट खसौट करने वालों पर शिकंजा नहीं कसेगें तो आवास सहायक एवं मुखिया प्रतिनिधि गरिब परिवारों से लूट खसोट कर आवास सहायक तक मोटी रकम पहुंचाते हैं।
 हाय रे सुशासन बाबू, सुशासन बाबू की सरकार में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का मनमानी चरम सीमा पर है।

Exit mobile version