महेशखूंट सहरसा एनएच 107 पथ के बेला नवाद गांव से लेकर माली चौक तक सड़क का स्थिति बद से बदतर हो चुका है। इस पर वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आवाजाही करने में हर वक्त वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वर्षों से एनएच 107 जर्जर हालात में होने के कारण बेला नवाद से लेकर माली चौक तक करीब 10 किलोमीटर सड़क में सैकड़ों गड्ढे बने हुए हैं। इससे हल्की बारिश में भी सड़क के गड्ढे में जलजमाव रहता है। जिस कारण भारी वाहन सहित छोटी वाहनों का गड्ढे में फसना प्रतिदिन लगा रहता है। जिससे पूरे दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बताते चलें कि लगातार 1 सप्ताह से हो रहे बारिश में एनएच 107 पर छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर मजबूरी में आवाजाही करते हैं। सड़क में बने गड्ढे तालाब का रूप ले लिया है। जिसमें जल जमाव होने के बाद कई दिनों तक पानी व कीचड़ जमा रहता है, पानी भरने के बाद बदबू से आने जाने वाले राहगीरों को बदबू व कीचड़ में सड़क पर आवाजाही करना पड़ता है। जबकि उक्त सड़क होकर प्रतिदिन भारी ओवरलोड वाहन का सामन टूटने या फिर फंसने के कारण कभी-कभी जाम लग जाता है।
आगे विधानसभा चुनाव होने वाली है। उक्त सड़क होकर बड़े-बड़े गाड़ी गुजरती है, यदि एनएच विभाग के पदाधिकारी अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो कभी ना कभी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इनका जवाबदेही कौन होगा। उक्त सड़क सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल जोड़ती है, जो चुनाव के समय में बड़े पदाधिकारियों का आवाजाही उक्त सड़क होकर करना पड़ेगा।