बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को गोलबंद करने की हो रही तैयारी राजद जिला उपाध्यक्ष हरिशचंद्र राय ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ वारिस नगर विधानसभा क्षेत्र संख्या 132 के अंतर्गत खानपुर प्रखंड के नत्थू द्वार पंचायत, बछौली एवं खानपुर दक्षिणी पंचायत में जन संपर्क अभियान चलाया।
तेजस्वी यादव के बेहतर बिहार का वीजन पेश करते हुए राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही सभी 4.5 लाख खाली पदों पर तुरंत भर्ती की जाएगी तथा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय के नेतृत्व में माननीय युवा नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का विधानसभा क्षेत्र के पंचायत वासियों ने संकल्प लिया।
इस मौके पर जिला बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव अली इमाम एवं वारिसनगर प्रखंड के उपाध्यक्ष पवन राय वारिसनगर राष्ट्रीय जनता दल प्रधान महासचिव श्याम सुंदर वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत साहनी, राकेश कुमार राय जिला सचिव, प्रोफेसर अवधेश राय, सोनू राम, मोहम्मद नियाज इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा आगामी चुनाव की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनता दल के युवा एवं तेजतर्रार नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।