बिहार में बेरोजगारी और बिहार सरकार की विफलता को लेकर बिहार के जनताओं को कर रहे हैं जागरूक।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को गोलबंद करने की हो रही तैयारी राजद जिला उपाध्यक्ष हरिशचंद्र राय ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ वारिस नगर विधानसभा क्षेत्र संख्या 132 के अंतर्गत खानपुर प्रखंड के नत्थू द्वार पंचायत, बछौली एवं खानपुर दक्षिणी पंचायत में जन संपर्क अभियान चलाया।

राजद जिला उपाध्यक्ष पूरे वारिसनगर विधानसभा में काफी सक्रिय है तथा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए”पोलखोल-हल्लाबोल” अभियान चला रहे है।

इसके तहत वे गांव-गांव तथा पंचायत में जाकर किसानों, युवाओं, मजदूरों एवं महिलाओं को जगाने का काम कर रहे है।
इसके तहत जहां एक ओर नीतीश सरकार की 15 साल की नाकामयाबी व कुशासन का काला चिट्ठा वे जनता के समक्ष प्रस्तुत करते है । युवा एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी  यादव के विजन, बिहार की तरक्की को लेकर उनकी सोच और रोडमैप को भी जनता के समक्ष पेश करते है।

 हरिश्चंद्र राय फोटो।
जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है। चाहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो, स्वास्थ्य का मसला हो या फिर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का मसला, यह डबल-इंजन सरकार सभी मोर्चों पर बुरी तरह फिसड्डी ही साबित हुई है। विभिन्न विभागों में करीब 4.5 लाख पद खाली पड़े है लेकिन नीतीश कुमार बहाली नही करा रहे है ।इससे युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है।

तेजस्वी  यादव के बेहतर बिहार का वीजन पेश करते हुए राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी  यादव के मुख्यमंत्री बनते ही सभी 4.5 लाख खाली पदों पर तुरंत भर्ती की जाएगी तथा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय के नेतृत्व में माननीय युवा नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का विधानसभा क्षेत्र के पंचायत वासियों ने संकल्प लिया।

बता देगी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए
जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय ने  लोगों से डोर टू डोर मिले और  प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव एवं अपनी  संवाद को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव अली इमाम एवं वारिसनगर प्रखंड के उपाध्यक्ष पवन राय वारिसनगर राष्ट्रीय जनता दल प्रधान महासचिव श्याम सुंदर वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत साहनी, राकेश कुमार राय जिला सचिव, प्रोफेसर अवधेश राय, सोनू राम, मोहम्मद नियाज इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा आगामी चुनाव की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनता दल के युवा एवं तेजतर्रार नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *