Site icon Sabki Khabar

हसनपुर लोहिया आश्रम में हुई जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक, बैठक के दौरान कई लोगों ने की जदयू की सदस्यता ग्रहण।

सतीश यादव / रिपोर्टर ।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित जदयू कार्यालय लोहिया आश्रम में  महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही जदयू के अधिक से अधिक सदस्य बनाने की बात कही गई  बैठक के दौरान हसनपुर के विधायक राजकुमार राय भी उपस्थित थे राजकुमार राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव  में अधिक से अधिक सदस्य को संस्था ग्रहण करवाना है इस बार के चुनाव में जनता की समझ रही है जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।

जनता काम को देखकर जदयू एवं स्थानीय प्रतिनिधि को वोट देंगे और पुनः जिताएंगे।  10 वर्ष के दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से विकास की बहार हुई है उसी तरह से आने वाले समय में भी विकास की बाहर होगी।

बताते चलें कि हसनपुर के विधायक राजकुमार राय के समक्ष मौजी पंचायत के पंचायत समिति सुलो मुखिया अपने सहयोगी के साथ सदस्यता ग्रहण किया  सदस्यता ग्रहण के पश्चात  माननीय विधायक  राजकुमार राय द्वारा सभी सदस्य को सम्मानित किया ।

गया इस मौके पर  जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ निर्मला ज्योति, हसनपुर महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष हेमा देवी, बिथान महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रीति कुमारी,

हसनपुर प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, विजय कुमार यादव , किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार आजाद ,ललित कुमार यादव ,संजय कुमार, गरीब मालाकार अरविंद पौदार, मन्टुन यादव, मोहम्मद नईम, हसनपुर पंचायत मुखिया सीता देवी, रविंदर कुमार रवि, जीवछ राय, हरिदेव यादव ,अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version