लगातार हो रही बारिश के पानी से आया बाढ़ सैकड़ों घर मे गुसा पानी।

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- बिथान प्रखंड के जगमोहरा गाँव मे वारीस ने मचाया क़हर ,सैकड़ों घर बाढ़ से हुआ तवाह।बताते चलें कि जगमोहरा गाँव मे लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति वन गई है।लोगों को जान माल को लेकर ऊँचे स्थानों पर पलायन कर रहा है।लोगों को रहने एवं खाना खाने की समस्या बन गई है।जग जग घर मकान पानी मे तबदिल हो गई है।गंदी पानी कई वर्सो से तालाब पोखर एवं गढों में जमाव था ।जो समुजित गांवों में फैल गया है ।

जिससे संक्रमित बीमारी डायरिया फैलने की संभावना बन गई है।समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ।एक बड़ी समस्या बन सकती है जान करी के मुताविक एक दो व्यक्ति डायरिया बीमारी का शिकार हुआ है।वही वात करें तो जगमोहरा पोखर के मत्स्य कृषक रामचंदर मुखिया एवं सत्यनारायण मुखिया ने अपने तलाव पर वारसा के पानी से आई परलय करी बाढ़ से पोखर का सारा मछली पानी वह गया ।

उक्त किसान ने बताया कि कर्ज लेकर मत्स्य बीज खरीद कर तालाब में गिराया था।जो बाढ़ में बह गया।वही मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री सत्यनारायण मुखिया ने वताय की  बिथान प्रखंड के सभी जलकरों में बरसा की पानीसे बाढ़ उत्पन्न हुई जिससे सभी जलकर बाढ़ तवाह हो गया एवं सभी किसान का मछली बाढ़ में भाग गया।वही सैकडों मत्स्य कृषक ने बिहार सरकार से सहयोग करने की माँग की ।वही ग्रामीणों ने स्थानी मुखिया को राहत एवं बचाव के लिए दूरभाष पर सूचना दिए।

परंतु उन्होंने कुछ संयोग करने से इनकार कर गए।वही ग्रामीणों ने व्रजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा से दूरभाष पर मामला की जानकारी दी ।जानकारी उपरांत उन्होंने स्थानीय अंचलाधिकारी को जाँच करने की बात कही।जाकी लोगोँ द्वारा बिथान अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण को लिखित आवेदन दो दीन पूर्व भी दी थी।इसी तरह लगातार वारिस हिती रही तो ओर उस्थिति गभीर बन जायेगी।

 

मोके पर जदयू पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह ,अमिताभ सिंह, शुशील सिंह, सुनील कुमार ,नविन कुमार ,सत्यनारायण मुखिया, बासदेव मुखिया रामचन्दर मुखिया समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *