हरिशचंद्र राय सभी गांव और पंचायत में जाकर सरकार से सवाल पूछकर जनता के बीच फैला रहे है जागरूकता ताकि नीतीश सरकार के 15 साल के सुशासन की पोल खुल सके साथ ही
बिहार प्रतिपक्ष युवा नेता तेजस्वी यादव संदेश को भी पूरे क्षेत्र की जनता तक पहुचाया जा रहा है
हरिशचंद्र राय जी का कहना है कि उन्हें जनता के बीच एक और जहां भारी जनसमर्थन मिल रहा है वही जनता के बीच नीतीश सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि यह लड़ाई सामाजिक न्याय की है, गरीब, दलित और पिछड़े समाज के लोगों को उनके हक दिलाने से संबंधित है।
सरकारी कंपनी को बेचकर, रेलवे और एयरपोर्ट को बेचकर जहां एक तरफ इस NDA की सरकार ने युवाओं से उनका रोजगार से वंचित किया है वही किसान-विरोधी काला कानून पारित करके किसानों को भी अम्बानी और अडानी जैसे बड़ी कंपनियों के आगे वेवश छोड़ दिया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने हमेशा लोगों को झांसे में रखने का काम किया है। चाहे 2 करोड़ रोजगार का मसला हो या कालाधन वापस लाने का या फिर नोटबन्दी और GST के जरिए देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने का काम किया है
इस NDA सरकार ने हमेशा देश को ठगने का काम किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यही जुमलेबाजी नीतीश कुमार भी बिहार में कर रही है। उन्होंने न केवल जनादेश का गला घोंटा है बल्कि उनके शासनकाल में 15 साल में सृजन सहित करीब 58 घोटाले हो चुके हैं पूरे प्रशासन में भ्रष्टाचार फैल चुका है और नीतीश सरकार उन्हें संरक्षण दे रहे है।
इतना ही नही नीतीश कुमार ने अपने लोगों को कोरोना काल मे दूसरे राज्य में वापस लेने से मना किया था और मजदुर भाई लोगों को अपराधी बोला था। आज बिहार में विभिन्न विभागों में करीब 4.5 लाख पद खाली है, युवा बेरोजगार है लेकिन यह कुशासनी सरकार इन पदों पर बहाली नही कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान का उद्देश्य मोदी और नीतीश की डबल-इंजन सरकार की जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार और गरीब तथा दलित-विरोधी चेहरे को जनता के सामने उजागर करना हैं ताकि जनता इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंके और युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा और किसान के हक वाली सरकार बनाई जा सके।
Leave a Reply