संतोष राज / फिल्म डिस्क:-
फिल्म डिस्क : सुशांत सिंह हत्या के बाद पूरी बॉलीवुड में तकरार हो गया है। धीरे धीरे बॉलीवुड का राज खुलने लगा है। बॉलीवुड में ड्रग्स से लेकर हत्या जैसी घटना आम बात है। ये सब पॉसिबल इस लिए है क्योंकि वहा की खादी खाखी भी इस वारदात में संलिप्त हैं ।
बिहार के कलाकार छोटे से बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने का काम किया है सुशांत सिंह हत्या मामले के बाद लगातार नए-नए खुलासे से अभिनेताओं के बीच डर का माहौल दिख रहा। बिहार सरकार से उत्तर प्रदेश की तरह यहां देश फिल्म सिटी निर्माण की अभिनेताओं ने मांग की है कि बिहार के कलाकार अपनी अभिनय प्रदर्शन कर सकें ।
उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में फिल्म सिटी की चर्चा जोरों पर है भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ट्विटर करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश जिस तरह से फिल्म सीटी बना रहे हैं उसी प्रकार बिहार सरकार को भी राजगीर में फिल्म सिटी बनना चाहिए में शौक नही है ।
दूसरे राज्य में जा कर काम करने का साथ ही उन्होंने कि हमलोग दूसरे राज्य में जा कर काम करते हैं और टैक्स भी देते हैं वही टैक्स बिहार सरकार को देगे ।
:- न्यूज और विज्ञापन के लिए आप हम से जुड़े।
Leave a Reply