आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर मची है होड़।

के.के.शर्मा : रिपोर्टर ।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे बिहार में सभी दलों में टिकट को लेकर होड़ मची हुई है।
अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कार्यकता पहले से ही  र्कायलाय में धरना दिए हुए हैं ।
किसी भी परिस्थिति में टिकट लेने की तैयार में है।
भले नेता जी  कभी जनता के सुख दुख में नही पहुँचे  होंगे लेकिन  चुनाव में जरूर पहुचेंगे।
क्योकि  वोट लेना है फिर तो जनता विधायक जी को ढूढ़ते रहेगे ऐसा ही पूरे बिहार में नेता  की स्थिति  बनी हुई हैं।

बिहार के जनता अब जागरूक हो गया है इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधि को ही अपना बहुमूल्य वोट देगा एैसा उमीद लगाया जा रहा है।
जाती वाद से ऊपर उठकर जनता अपनी जनप्रतिनिधि को तलाश कर रहे हैं।
सूत्रो से मिली जानकारी में   रोसड़ा विधानसभा से कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास उर्फ सुरेश दास टिकट की दावा कर रहे  हैं।

स्थानीय प्रतिनिधि  सुरेंद्र दास  उर्फ सुरेश दास और रहमत हुसैन दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्य  कार्यलाय पहुँचे हैं।
कयास लगाया जा रहा है इस बार की चुनाव में कांग्रेस पार्टी स्थानीय प्रतिनिधि को  चुनावी मैदान में  उतरेगे।

स्थानीय प्रतिनिधि सुरेश दास  से मिली जानकारी में उन्होंने बताया कि  कांग्रेस बिहार सचिव सह बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी  अजय कपूर के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यलाय में टिकट को लेकर चर्चा हुई है।

पार्टी के आला कमान द्वारा आश्वसन मिली है।
इस मौके पर  अजय कपूर , सुरेंद्र दास उर्फ सुरेश दास ,रहमत हुसैन, सहित अन्य कांग्रेश के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *