Site icon Sabki Khabar

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा के अध्यक्षता में हुई बैठक ।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक की गई। वही बैठक को संबोधित कर रहे सीपीआई पार्टी के अंचल मंत्री सुरेश   सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि सीपीआई पार्टी के ट्रेड यूनियन से जुड़ा हुआ है यह संस्था। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में व्यस्त है। वही आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की मांगों को अनदेखी कर रहे हैं, आंगनवाड़ी सेविका  को लंबित राशि 2016 एवं 2017 का नहीं मिला है जो अधर में लटका पड़ा हुआ है। वही उन लोगों की दूसरी मांग है मानदेय में बढ़ोतरी वापस लिया जाए। इन सब बातों को सुशासन बाबू बात करने से भी दरकिनार कर रहे हैं। वही सरकार को चाहिए कि सेविका सहायिका से बात सुनकर उनकी मांगों को पूरा करें ।

मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेम लता मिश्रा, अध्यक्ष बिंदु देवी, शीला देवी, नूतन कुमारी, सविता देवी, सरिता कुमारी, पूनम देवी मौजूद थी। वहीं जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा ने बताया कि सेविका को तीन सौ रूपया एवं सहायका को 150  रूपया मानदेय में बढ़ोतरी हुई है जो सरकार उन्हें वापस ले। वहीं प्रेम लता मिश्रा ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे मानदेय में बढ़ोतरी वापस लिया जाए, अन्य राज की भांति निर्गत किया जाए, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आचार संगीता तक हम लोग हड़ताल को स्थगित कर देंगे। उसके बाद पुनः हड़ताल चालू कर देंगे।वहीं भड़के जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा कहीं की  हम लोगों की मुख्य मांगे नहीं हुई तो सरकार को गद्दी से उतारने के लिए अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे।

 

Exit mobile version