राजद जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र राय ने वारिसनगर विधानसभा में नीतीश सरकार के खिलाफ शुरू किया हल्ला बोल अभियान।
Santosh Raj
हरिशचंद्र राय सभी गांव और पंचायत में जाकर सरकार से सवाल पूछकर जनता के बीच फैला रहे है जागरूकता ताकि नीतीश सरकार के 15 साल के सुशासन की पोल खुल सके साथ ही
बिहार प्रतिपक्ष युवा नेता तेजस्वी यादव संदेश को भी पूरे क्षेत्र की जनता तक पहुचाया जा रहा है
हरिशचंद्र राय जी का कहना है कि उन्हें जनता के बीच एक और जहां भारी जनसमर्थन मिल रहा है वही जनता के बीच नीतीश सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि यह लड़ाई सामाजिक न्याय की है, गरीब, दलित और पिछड़े समाज के लोगों को उनके हक दिलाने से संबंधित है।
सरकारी कंपनी को बेचकर, रेलवे और एयरपोर्ट को बेचकर जहां एक तरफ इस NDA की सरकार ने युवाओं से उनका रोजगार से वंचित किया है वही किसान-विरोधी काला कानून पारित करके किसानों को भी अम्बानी और अडानी जैसे बड़ी कंपनियों के आगे वेवश छोड़ दिया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने हमेशा लोगों को झांसे में रखने का काम किया है। चाहे 2 करोड़ रोजगार का मसला हो या कालाधन वापस लाने का या फिर नोटबन्दी और GST के जरिए देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने का काम किया है
इस NDA सरकार ने हमेशा देश को ठगने का काम किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यही जुमलेबाजी नीतीश कुमार भी बिहार में कर रही है। उन्होंने न केवल जनादेश का गला घोंटा है बल्कि उनके शासनकाल में 15 साल में सृजन सहित करीब 58 घोटाले हो चुके हैं पूरे प्रशासन में भ्रष्टाचार फैल चुका है और नीतीश सरकार उन्हें संरक्षण दे रहे है।
इतना ही नही नीतीश कुमार ने अपने लोगों को कोरोना काल मे दूसरे राज्य में वापस लेने से मना किया था और मजदुर भाई लोगों को अपराधी बोला था। आज बिहार में विभिन्न विभागों में करीब 4.5 लाख पद खाली है, युवा बेरोजगार है लेकिन यह कुशासनी सरकार इन पदों पर बहाली नही कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान का उद्देश्य मोदी और नीतीश की डबल-इंजन सरकार की जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार और गरीब तथा दलित-विरोधी चेहरे को जनता के सामने उजागर करना हैं ताकि जनता इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंके और युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा और किसान के हक वाली सरकार बनाई जा सके।