Site icon Sabki Khabar

किसान विरोधी बिल के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के तहत रोसड़ा गांधी चौक जाम|

के.के.शर्मा : रिपोर्टर ।

Samastipur :  रोसड़ा : केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसानों के खिलाफ काला कानून जिसके माध्यम से सरकार किसानों के फसल को अडानी, अंबानी ,मित्तल के हाथों बेचने को मजबूर कर रही है ,इस मुद्दा के खिलाफ आज देशव्यापी चक्काजाम के तहत रोसरा में किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रोसड़ा गांधी चौक जाम किया गया |

उससे पहले सैकड़ों किसान मजदूरों ने प्रतिरोध मार्च भाकपा अंचल मंत्री अनिल महतो के नेतृत्व में किसान विरोधी सरकार मूर्दाबाद, निजीकरण करना बंद करो, आदि का नारा लगाते हुए भाकपा कार्यालय से महावीर चौक होते हुए सिनेमा चौक ,नंद चौक, गुदरी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां गांधी स्मारक के सामने मुख्य पथ जाम कर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो के नेतृत्व में किया गया|

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार को बेचू सरकार करार दिया जो तमाम सरकारी कल्याणकारी संस्थाओं को निजी कंपनी के हाथों में बेचना शुरू कर दिया है|

आम किसानों की फसलों को भी निजी हाथों में बेचने को मजबूर होने का कानून संसद में जबरन पास करा लिया है ,जिसे वापस लेने की मांग की गई अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा

सभा को खेत मजदूर नेता सईद अंसारी ,रामचंद्र यादव ,रोमल यादव ,गौरव शर्मा ,राम बालक महतो ,मुकेश राय ,राजकुमार साह आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में  लाल बहादुर पासवान ,सहदेव महतो ,प्रवेश राम ,दीपक कुमार ,मोहम्मद नवाब ,लक्ष्मण पासवान, शिव कुमारी ,प्रमिला ,गौतम ,राम बाबू राऊत,साहेब शर्मा ,रामबाबू राऊत, अमरनाथ भारती ,संजय महतो ,कैलाश भगत आदि शामिल थे|

Loading

Exit mobile version