कागज के पन्नों पर सिमट कर रह गया फसल क्षति पूर्ति सहायता राशि,नही मिल रहा है किसान को सहायता राशि।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में किसानों को मिलने वाले फसल क्षतिपूर्ति एवं बाढ़ पीड़ित किसानों के डूबे हुए घरों के पैसे बिहार सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। वही पंचायत से लेकर प्रखंड तक पैसे उन गरीबों के खाते मे अभी तक नहीं पहुंचा, जिसको लेकर ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है।

मालूम हो कि किसानों ने अपने क्षेत्र के  वार्ड सदस्य को आवेदन दिए । लेकिन अभी तक किसानों के जीआर सूची में नाम नहीं जुड़ पाए हैं ।किसान अपने पंचायत क्षेत्र के वार्ड सदस्य को जीआर राशि के लिए कहने जाते हैं तो अभी तक जीआर की राशि खाते में नहीं आए ।

वार्ड सदस्य कहते हैं कि अंचलाधिकारी  अमित कुमार से बात हुई  की सभी किसानों के खाते में  जीआर की राशि जाएगी। वहीं जिस किसानों से एक हजार रुपए लिया गया, उन किसानों के खाते में जीआर की राशि आ चुकी है, जो किसान सूची में नाम आने के बाद भी पांच सौं की मांग और करता है।

उक्त  मामला प्रखंड क्षेत्र  के सोलह पंचायत में यह मामला खुलेआम हो रही है। बताया जाता है कि जीआर सूची मैं आवेदन देने से पहले किसानों से एक हजार रुपैया प्रति व्यक्ति लिया गया है। जो किसान एक हजार से पंद्रह सौ रुपया नहीं दिया हैं उन किसानों को अभी तक  जीआर की  राशि छःहजार बाढ़ पीड़ित में डूबे हुए किसानों के खाते में नहीं आई है।

इस गोरखधंधे में वार्ड सदस्य, मुखिया, किसान सलाहकार से लेकर ब्लाक के नाजिर तक उक्त मामले में शामिल है। वहीं पचोत पंचायत के वार्ड नंबर 7 के चंद्रशेखा देवी, उर्मिला देवी ,वार्ड सदस्य नीलम देवी ने अंचलाधिकारी अमित कुमार से जी आर राशि के लिए  गुहार लगाई। वहीं दूसरी ओर पनसलवा गांव के वार्ड नंबर 6 अंबेडकर स्कूल के नजदीक मलिक परिवार  उर्मिला देवी, सखि देवी ,सुखनी देवी ने बताया कि हम लोगों को  जब से बाढ़ आई है, तब से हम लोगों के घर आंगन में पानी जमा हुआ है ।

वही प्रशासन की ओर से  कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई है, यहां तक कि जीआर कि राशि भी नहीं मिली है । कजरी पंचायत के बिरा घाट वार्ड नंबर 11,13,14,15 ,16 ,17,19 के ग्रामीण किसानों को नहीं मिली है जब उन सभी वार्ड मिलाकर करीब एक हजार  किसानों को जीआर की राशि मिलनी चाहिए ,लेकिन अभी तक 80 व्यक्तियों को मिला हुआ है ।

वही पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 6 के तारा देवी ने बताया कि रामानंद राम, इंदल सिंह, विक्टर  कुमार, विनोद राय, चौधरी ने बताया कि इस गोरखधंधे में शामिल लोगों पर जब तक अंकुश नहीं  लगाया जाएगा तो किसानों से दोहन शोषण करता रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *