Site icon Sabki Khabar

लगातार हो रही बारिश से सड़क पर लगा जलजमाव, आम राहगीरों की हो रही है परेशानी।

राजकमल कुमार / खगड़िया  :-

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिससे  राहगीरों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बेलदौर के स्थानीय पंचायत काली स्थान चौक से लेकर भूत पूर्व मुखिया तारणी प्रशाद शर्मा के घर तक सड़क किचर नुमा में तब्दील हो गया है।

वही पनसलवा गांव के अंबेदकर स्कूल के समीप वार्ड नंबर 6 स्कूल सहित तलाब में तब्दील है। उक्त लोगों को जल निकासी  नहीं होने से उन लोगों के घरों में बारिश का पानी जमा हुआ है।

वही कुछ किसान के खेत में लगे धान के फसल को भी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर दिघौन, महिनाथ नगर, खर्रा बासा, लालगोल समेत करीब  बीस हजार की आबादी को भारी बारिश से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे बच्चे को घर में दुबका दिया, ठंड का असर बच्चे को बढ़ने लगा है, यदि इस तरह की बारिश दो से 3 दिन हो जाएगी तो कहीं ठंड का मौसम ना जाए। आवागमन के लिए मत एक पगडंडी का सहारा बन गया है।

 

Exit mobile version