मालूम हो की सूरज कुमार अपने चार साथियों के साथ जलकुंभी का नाव बनाकर भोला दास बासा से पश्चिम मसानी बीटा की ओर नहाने एवं खेलने के लिए गया था। जलकुंभी का नाव बनाकर गहरे पानी की ओर चला गया जो बाढ़ के पानी एवं वर्षा का पानी रहने से जलमग्न हो गया था
उक्त लड़का अपने चारों साथी के साथ जलकुंभी का नाव लेकर गहरे पानी में चला गया, अचानक दिलीप शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पैर फिसल जाने से पहले पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि दिन के करीब 12 बजे भोला दास वासा से पश्चिम मसानी वीटा के ओर नहाने के दौरान ज्यादा गड्ढा में जाने से मौत हो गई, तीन लड़के ने उनके परिजनों का बताइए कि आपका लड़का पानी में डूब गया ।
वही आनन-फानन में उनके परिजनों के द्वारा अपने बच्चे को खोजने के लिए गए। लेकिन लाख कोशिश करने के बाद शाम के करीब 4 बजे बच्चे का शव निकाला गया।
वही इस बात की सूचना अंचला अधिकारी अमित कुमार को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गई।सीओ अमित कुमार ने बताया कानूनी प्रक्रिया अपनाकर बच्चे का शव पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत बच्चे के परिजन को चार लाख का सहायता राशि दिया जाएगा
Leave a Reply