नल जल योजना का हुआ उद्घाटन अब लोगों को मिलेगा स्वच्छ पानी।

पुनीत मंडल :  शिवाजी नगर :-
जल मीनार के जल नलकूप चालू होने से वार्ड के सदस्यों के लोगों में खुशी
प्रखंड के दहियार रन्ना पंचायत के वार्ड नंबर 5 में आज मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ पेयजल घर घर जल नल योजना का उद्घाटन पंचायत सचिव मदन शाह ,एवं वार्ड सदस्य अरुण कुमार के द्वारा शुभ मुहूर्त समय में नारियल फोड़कर किया गया ।

इस योजना को चालू होने से वार्ड के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है ,और लोगों का कहना है कि जल नल चालू होने से हम लोगों को स्वच्छ पेयजल पीने को नसीब हुआ है ,स्वच्छ पानी से ही स्वास्थ्य ठीक रहता है।

हम लोगों को अब बाजार के खरीदा हुआ पानी नहीं खरीदना पड़ेगा, यही पानी हम लोग आज से पिएंगे, मौके पर गंगा प्रसाद सिंह , मकुन मंडल, राम नरेश मंडल ,मुखिया पति संतोष कुमार सिंह ,विकास मित्र रमेश राम, जेइ संजय कुमार सिंह, एवं वार्ड के समस्त  सदस्य ग्रामीण मौजूद थे ।

लेकिन भूमि दाता का नाम नहीं होने से भूमि दाता को मन में निराश की भाव दिखाई दिया ,जबकि वास्तविकता यही है कि सरकार की कोई भी योजना यदि किसी भूमि दाता के जमीन पर चालू होता है तो, सबसे पहले भूमि दाता का नाम लिखा जाता है।

लेकिन हुआ उल्टा यहां पर ,जल मीनार के ऊपर जो नाम लिखा गया उसमें भूमि दाता का कहीं नाम ही नहीं है।

:- न्यूज  क्रेडिट सुरेश  सिंह शिवाजीनगर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *